“अपील” निर्दलीय उम्मीदवार संगीता शाह ने किया अपील सेब पर बटन दबाए और वैशाली नगर की तस्वीर बदले

 “अपील” निर्दलीय उम्मीदवार संगीता शाह ने किया अपील सेब पर बटन दबाए और वैशाली नगर की तस्वीर बदले

भिलाई/ वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्यशी समाज सेविका डॉक्टर संगीता शाह ने अपने मतदाताओ से अपील की है कि सेब छाप ही बटन दबाए। विकास की गंगा बहाने के लिए सेब छाप पर अधिक से अधिक बटन दबाकर भारी मतों से संगीता शाह को विजयी बनाये। सेब छाप प्रत्याशी ने कहा कि यहां की जनता का प्यार जिस तरह से मुझे मिला है। दोनो राष्ट्रीय पार्टियों की नही चलने वाली है। पूरे वैशाली नगर में अब सिर्फ सेब छाप की ही चर्चा है। यहाँ के मतदाताओं में महिला, पुरुष, युवाओ से डॉक्टर संगीता शाह ने अधिक से अधिक सेब छाप पर बटन दबाकर यहां की तस्वीर बदलने की अपील की है। वैशाली नगर जिस तरह से सेब छाप के समर्थक डोर टू डोर मतदाताओं तक पहुचे है। इसका परिणाम 3 दिसबर को देखने को मिलेगा और जनता के साथ दगाबाजी करने वालो को इस बार जनता सबक भी सिखाएगी। प्रत्याशी डॉक्टर संगीता शाह ने कहा कि वैशाली नगर में विकास की गाथा बुनने सेब पर ही बटन दबाए। एक बार निर्दलीय प्रत्याशी भरोसा जताने की अपील की है।