स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत भिलाई-चरौदा निगम के एन.यू.एल.एम. दल ने कन्या शाला की छात्राओं को दिलाई शपथ
भिलाई-३/ नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विषय पर निगम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक आदित्य भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर निर्मल कोसरे एवं कमिश्नर अजय त्रिपाठी से प्राप्त आदेश के परिपालन में निगम क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई।इसी क्रम में भिलाई-03 के कन्या उच्चतर माध्यिमिक विधालय में शिक्षणरत बालिकाओं को शपथ दिलाई गयी। जिसमें अपने शहर को साफ रखेगे, गंदनी नही करेंगे। साथ ही किसी को करने भी नही देंगे। शपथ के दौरान स्कूली छात्राओं के साथ सामुदायिक संगठक कुंती वर्मा, सुषमा पांडे तथा स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।