भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर ज़िला कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
गौरेला पेंड्रा मरवाही /कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं लोकसभा संसद राहुल गांधी के नेतृत्व में सितंबर 2022 को प्रारंभ की गई भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगाँठ पर ज़िला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कार्यालय से दुर्गा चौक बस स्टैंड तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के नेता हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक हर ज़िले में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, ज़िला कांग्रेस कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों विभागों के कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा की भाजपा नफ़रत फैलाने का काम कर रही और कांग्रेस मोहब्बत हम सभी कांग्रेसी आज नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आये है उत्तम ने कहा कि केंद्र की भाजपा के जंगलराज से जनता बहुत परेशान है।समाज में भेदभाव और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है, राहुल गांधी ने पूरे देश मे मोहब्बत का संदेश पहुंचाया है. इतिहास में भगवान राम श्री शंकराचार्य और महात्मा गांधी कीयात्राओं के बाद अब तक की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा है भारत जोड़ो यात्रा इस यात्रा ने भारत के नव निर्माण की नींव रखी है अब भाजपा के जंगलराज और तानाशाही से मुक्ति के लिए 2024 में जनहित को समर्पित दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, और युवा किसान, महिलाओं एवं अन्य सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तथा इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में 75 सीट जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।ज़िला अध्यक्ष वासुदेव के साथ प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता, मोहनलाल शुक्ला, शिवनारायण तिवारी, अर्चना पोर्ते, ममता पैकरा, नरेंद्र राय, अशोक शर्मा, गुलाब राज, मुद्रिका सर्राटी, ओमप्रकाश बंका, अजीत सिंह श्याम, मनीष दुबे, राकेश मसीह, अजय राय, अमोल पाठक, ने मंच को संबोधित किया मंच संचालन संगठन मंत्री पुस्पराज सिंह एवं आभार प्रदर्शन रमेश साहू ने किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान कर यात्रा का समापन किया आज के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, हरीश राय, अशोक शर्मा, बाला कश्यप, पप्पू नरवरिया, उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, अध्यक्ष राकेश जालान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा, नवल लहरे, अनुज ताम्रकार, मुद्रिका सिंह सर्राटी, अर्चना पोर्ते, प्रमोद परस्ते, वीरेन्द्र बघेल, प्रदीप राजपूत, ओमप्रकाश बंका, रामानंद सिंह, शंकर पटेल, नारायण शर्मा, छोटेलाल कैवर्थ, अशोक चौबे, रामकृष्ण मांझी, रामरतन पेंद्रो, नारायण आर्मो, हरीश राय, बाला कश्यप, ममता पैकरा, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, बदल सिंह आर्मों, राकेश जालान, इदरीश अंसारी, राकेश पुरी, राजकमल गुप्ता, सविता राठौर, गिरिजा रानी पोट्टाम, ममता पैकरा, सुनीता तिमोथी, श्वेता मिश्रा, जैलेश सिंह, मंजु ठाकुर, अनीता सिंह तोमर, विद्या राठौर, शुभम पेंद्रो, आलोक शुक्ला, रमेश साहू, राकेश मसीह, अजय राय, प्रफुल प्रकाश, नरेंद्र राय, अजीत सिंह श्याम, गुलाब राज, अमोल पाठक, सूफियान अंसारी, राकेश जालान, प्रशांत श्रीवास, तुषाल शंकर मरावी, जीवन राठौर, मनीष केशरी, अफ़सर ख़ान संजय सिंह मनीष दुबे, निलेश साहू, रामरतन पेंद्रो, अफसर खान, संजय मसीह, वीरेंद्र बघेल, तूफान सिंह, रवि राय, हर्ष गोयल, रियाँश सोनी, आमिर अली, शिवांश दूबे, मनोज साहू, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय पुलस्त, कौशल राठौर, अनुज ताम्रकार, भुनेश्वर सेन, राजकमल केशरी, सौभाग्य ठाकुर, मोहम्मद अनस, सोहम गौतम, आकाश गंधर्व, मनीष दुबे, कौशल राठौर, प्रकाश दुबे, देव केवट, रेहान ख़ान, हसनयन ख़ान आदि उपस्थित थे।