निगम का अमला जुटा वर्षा जल निकासी में
भिलाईनगर / लगातार हो रहे वर्षा से निगम क्षेत्र मे जल जमा की स्थिति न हो इसके लिए निगम का अमला जुटा हुआ है सुपेला अंडर ब्रिज निर्माण मे बडे नाला का जमा हो जाने के कारण वर्षा जल का ठहराव हो गया था निगम की टीम मौके पर पहुँच कर नाले के अवरोध को जे.सी.बी. से हटाया गया । वही शाँतिनगर, कोहका, जवाहर नगर के नालियो मे बह कर आये झिल्ली पन्नी तथा कचरो का नाली मे फसे होने के कारण हो रहे जल भराव का नाली की गहराई से सफाई कर तथा जल प्रवाह मे बने बाधा को हटा कर पानी को खाली कराया गया ।आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे कि रूक रूक कर हो रहे तेज बारिश का पानी का ठहराव न हो नालियो मे फसे कचरे को तत्काल हटा कर पानी के प्रवाह को बनाए रखे ।