उत्कृष्ट विधायक सम्मान से अलंकृत हुईं रंजना साहू
डोमन साहू की रिपोर्ट
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
धमतरी के नागरिकों ने किया था विधायक का नागरिक अभिनंदन, जनता को किया था गौरवान्वित
धमतरी/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में वर्ष 2022 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में रंजना डिपेंद्र साहू को चुना गया था जिसकी घोषणा 23 मार्च को हुई थी,शनिवार 22 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन उत्कृष्टता अलंकरण एवं विदाई समारोह का आयोजन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन,छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की उपस्थिति में हुआ,जहाँ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विदित हो कि रंजना साहू के उत्कृष्ट विधायक चयन होने पर धमतरीवासियों ने इसे धमतरी की उपलब्धि मानते हुए उनका नागरिक अभिनंदन किया था,विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों ने उनका सम्मान किया गया था,तो वहीं भाजपा ने भी हजारों कार्यकर्ताओं के बीच विधायक रंजना डिपेंद्र साहू का सम्मान किया था।