फाइट द बाइट मच्छर उन्मूलन अभियान का भिलाई चरौदा निगम द्वारा किया जायेगा क्रियान्वयन
भिलाई-३/ कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सभी निकायों में मच्छर उन्मूलन के लिए फाइट द बाइट कार्यक्रम चलाया जाना है। नगर निगम भिलाई-चरोदा कार्यालय में आज गुरूवार को निगम स्तर पर मच्छर उन्मूलन कार्य हेतु गठित टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई।
निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सी.पी.एम. चरोदा द्वारा फाइट द बाइट अभियान अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी प्रदान की। बता दे कि मच्छर उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों में फाइट द बाइट अभियान 3 चरणों में चलाया जायेगा।
पहला चरण प्रिपरेशन एंड अवेयरनेस जिसमें मच्छर और उसके लार्वा को पनपने से रोके जाने संबंधी तैयारी और जन जागरूकता का प्रचार होगा। वही दूसरे चरण में योजना को क्रियान्वित किया जाना है। इस कड़ी में सब्जी मार्केट, मटन मार्केट समेत समस्त सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई के अलावा नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। जिससे कही भी गंदगी युक्त स्थान देखने को ना मिले। घरों में बर्तन मांजने वाले स्थान, टायर में जमा पानी साथ ही गमले और कूलर में जमे पानी से होने वाले नुकसान की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराकर मच्छर से पनपने वाली बीमारियों से रोकथाम किया जा सके। इसके पश्चात तीसरे चरण में जागरूकता और बचाव के लिए किये गए उन सभी कार्यों का आकलन और फालोअप किया जाएगा, जिससे मच्छर के लार्वा को पनपने से रोका जा सके।
निगम आयुक्त श्री राजपूत द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकार को योजनाबद्ध तरीके से फाइट द बाइट कार्यक्रम हेतु बिंदुवार निर्देश प्रदान किये गए। सबसे पहले मच्छर उन्मूलन कार्य का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। जैसे बैनर, वॉल राइटिंग तथा मुनादी कराकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के माध्यम से घर-घर तक मच्छर उन्मूलन हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दिया जाना, निर्माण कार्य वाली साइट पर भी इस बात का ध्यान दिया जाना है कि वहां किसी भी स्थिति में मच्छर या उसके लार्वा को पनपने से रोका जा सके।
आज की बैठक में तहसीलदार भिलाई-3 ख्याती नेताम, पुलिस विभाग की ओर से एस.आई. जी.एन.एच चौधरी, क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी के पी मगढे, सी.पी.एम. चरौदा विवेक मिंझ, शासकीय चिकित्सालय से डॉ भुवनेश्वर कठौतिया, शिक्षा विभाग से महेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।