ओवर ब्रिज में मरम्मत कार्य कल से प्रारंभ किया जायेगा जिसे 8 दिनों में पूर्ण किया जायेगा
कुम्हारी / ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग का तकनीकी खामी दूर करने के लिये कल दिनांक से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है जिस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद किया जायेगा इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे ! निर्माण एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य 29 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना बताया गया है!यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) के आम नागरिको से अपील करती है कि पॉवर हाउस से नेहरू नगर आने जाने के अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे हाईवे के मार्ग का प्रयोग करने से बचे