चुनाव से पहले ही भाजपा में अंतर कलह उभरा

 चुनाव से पहले ही भाजपा में अंतर कलह उभरा

भिलाई/ अहिवारा विधानसभा चुनाव में भाजपा अंतरकलह से घिरती नजर आ रही है। चुनाव को 1 दिन का समय रह गया है परंतु आम मतदाताओं के पास पहुंचने की बजाय भाजपा के कार्यकर्ता आपसी विवाद में उलझे हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता से लेकर आम लोगों के घर तक एवं भूतल स्तर पर दस्तक देने वाले कार्यकर्ता विवाद में उलझे हुए हैं। आए दिन कार्यालय के बाहर स्वाभिमान को लेकर आपस में विवाद की स्थिति बन रही है भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस स्थिति के लिए संगठन के लोगों को ही जिम्मेदार बताते हुए चुनाव प्रचार से स्वयं को दूर कर लिया है इन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे में संगठन के प्रत्याशी के लिए चुनाव जीत पाना असंभव हो जाएगा। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि मैनेजमेंट पर भी बेहतर तरीके से काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। यही नहीं प्रत्याशी भी ऐसे कार्यकर्ताओं से दूरी बनाने लगे हैं जिसे लेकर भी आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई है। संगठन के इस आपसी विवाद की खबर उच्च संगठन को भी दे दी गई है। जहां एक ओर भाजपा का संगठन इस विवाद में उलझा हुआ है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क में अंतिम दिन भी लगे रहे।