नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश के कॉंग्रेस सरकार के योजनाओं की दी जानकारी, कॉंग्रेस के पक्ष में की मतदान की अपील
कुम्हारी/ प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के पक्ष में मतदान हेतु लोक कलाकारों द्वारा कुम्हारी के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की वर्तमान योजना एवं भविष्य की नवीन योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही अधिक से अधिक तादाद में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की गई। इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में वार्डवासी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बीच राजेश्वर सोनकर, राकेश ठाकुर, किरण चंद्राकर, प्रशांत शुक्ला, अश्वनी साहू, मनीष बंछोर, पुरषोत्तम तिवारी, नरसिंह चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर, नरेश सागरवासी, ललित सिंह राजपूत, लेखराम साहू, देवानंद साहू एवं दिलीप साहू ने संबोधित किया।