सिवनी कांग्रेस जोन कार्यकाल का शुभांरभ,डां. केके ध्रुव ने कार्य कर्ताओं के साथ जीत के लिये भरी हुंकार

 सिवनी कांग्रेस जोन कार्यकाल का शुभांरभ,डां. केके ध्रुव ने कार्य कर्ताओं के साथ जीत के लिये भरी हुंकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही /चुनावी बिगुल बज चुका है,चुनावी बिगुल बजते ही मिशन 2023 की सत्ता साधने के लिए सभी राजनीतिक दल सत्ता की चाबी तलाशने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दिए हैं,विधानसभा के नामांकन दाखिल करने के बाद सभीराजनीतिक दलपार्टी के प्रत्याशी चुनावी माहौल बनाने के लगातार क्षेत्र का दौरा कर आमजनता से जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं,इसी बीच मरवाही विधानसभा के कांग्रेसप्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव भी जीत की हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं के साथ सिवनी पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले शिवमंदिर में माथा टेक कर जीत की कामना करते हुए कांग्रेस जोन कार्यालय का शुभारम्भ गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ किया , जहां कांग्रेस प्रत्याशी डाक्टर केके ध्रुव ने आमजनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मरवाही क्षेत्र के जनता का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है,शासन की योजनाओं को अन्तिम घर तक पहुंचाने के लिये हम संकल्पित है,इस मौके पर मरवाही कांग्रेस प्रत्यासी डॉक्टर के के ध्रुव के साथ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव मनोजगुप्ता,कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,कांग्रेस नेता अशोक शर्मा नफीस खान,कांग्रेस नेता संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता ,सुरेंद्र कंवर जिला महामंत्री,द्वारे केवट जनपद सदस्य,छोटू सिंह जनपद सदस्य, गिरेद्र सिंह सरपंच प्रतिनगधि पंडरी ,हरीश राय शेषमन यादव ,राजू भट्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे