भाजपा ने सदैव विकास किया है और सदा विकास करेगी: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
भाजपा प्रत्याशी ने गौरेला मण्डल के विभिन्न ग्रामों में किया जनसंपर्क और सभा को सम्बोधित
गौरेला पेंड्रा मरवाही / कोटा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने गौरेला मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया!प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास की बात कहती है और भाजपा की सरकार गरीब जनता को समर्पित सरकार होती है, गांव गरीब आदिवासी किसान युवा महिला सभी वर्गो का विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ने किया है और करेगी!भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने गौरेला के ग्राम खोडरी,बढ़ावनडाँड़, पिपरखुटि, बानघाट, केंवची, आमाडोब, तरइगाँव में सघन जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगा और जनता से वादा किया के उनके सभी के पक्के आवास जो रुके हुए है उन्हें जल्द ही मिलेंगे!प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को आपार जनसमर्थन मिल रहा है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कोटा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने भी खोडरी में जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की!इस अवसर पर कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भाजपा का अंग वस्त्र पहनाया और भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया!इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, स्थानीय पदाधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित हुए!प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का आज गौरेला नगर में होगा जनसंपर्कभाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आज गौरेला के पुराना गौरेला स्थित शिव मंदिर से सुबह 10 बजे से जनसंपर्क प्रारंभ करेंगे और नगर में जनसम्पर्क और नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे