छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार 2023 में सरकार बनते ही एक बार फिर कर्जमाफी करेगी प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

 छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार 2023 में सरकार बनते ही एक बार फिर कर्जमाफी करेगी प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

गौरेला पेंड्रा मरवाही / छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार 2023 में सरकार बनते ही एक बार फिर कर्जमाफी करेगी __प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब सबसे पहले छत्तीसगढ़ में अब तक 18 लाख क‍िसानों का 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ क‍र चुकी है. इसके अलावा किसानों का 325 करोड़ रुपये का स‍िंचाई कर्ज भी माफ किया गया है. साथ ही सालाना 7 हजार रुपये भूमि‍हीन क‍िसानों को दिया जा रहा हैकांग्रेस सरकार ने आपके भरोसे पर खरा उतरते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिएजिससे प्रदेश के किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों का उत्थान हुआ है। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजने के लिए कई कार्य किए जिससे आज सबको लगता है कि अब प्रदेश में उनकी अपनी छत्तीसगढ़िया सरकार है।भाजपा आने पर बंद हो जाएगी कई योजनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ति में उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गलती से भाजपा की सरकार आ जाएगी तो फिर ना तो 20 क्विंटल पर खरीदी हो पाएगी, ना स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन होगा, गोबर की खरीदी होगी और ना ही गरीबों को मुफ़्त राशन मिल जाएगा। कांग्रेस की सभी जनहितैषी योजनाओं को भाजपा बंद कर देगी।हम सरकार बनते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कर्जमाफ़ी करेंगेहमारी योजनाएं गांव गरीब मजदूर किसान की है