निगम अधिकारियों और कर्मचारी ने मतदान करने की ली शपथ, लोगों से आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिक निगम कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।अधिकारियों ने कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। कर्मचारियो ने स्वैच्छिक मतदान की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,राजेश पांडेय,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,थानसिंह यादव,शुभम गोइर,ईश्वर वर्मा,हेमलता वर्मा एवंआदि उपस्थित रहे।निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की ली शपथ।कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम ने अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये ये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निवार्चन करने, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने शपथ दिलाई गई।