छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर पहुंच की पूजा

 छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर पहुंच की पूजा

रायपुर/ नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बता दें कि इस लिस्ट में पहले 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है साथ ही 7 विधायकों की टिकट कटी है। वहीँ पहले चरण में होने वाले जगदलपुर सीट पर नाम की घोषणा नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया तो वहीं कांग्रेस ने आज नवरात्रि के पहले दिन 30 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की है उनमें से एक नाम है भूपेश बघेल का जिन्हें पार्टी ने एक बार फिर पाटन विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है सीएम भूपेश बघेल अब अपने भतीजे विजय बघेल को चुनावी मैदान में टक्कर देंगे सीएम भूपेश बघेल की नाम की घोषणा होने के बाद भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां महामाया की पूजा अर्चना की इसके बाद हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया है और मैं उसमें खरा उतरूंगा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 पार सीट लेकर आएगी।