कुरूद में भाजपा नेता की घर घुसकर हत्या भाजपाइयों ने कुरूद थाना में मचाया हंगामा

 कुरूद में भाजपा नेता की घर घुसकर हत्या भाजपाइयों ने कुरूद थाना में मचाया हंगामा

धमतरी-रविवार को धमतरी के मरौद गांव में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह रॉड और लाठी से लैस 8 से 10 लोगों ने भाजपा नेता चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी के घर में घुसकर हमला कर दिया और बुरी तरह पति और पत्नी पर लाठी डंडे बरसाए घायल पति-पत्नी को धमतरी डीसीएच हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया लेकिन चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई मृतक की घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है उधर हत्या के बाद कुरूद थाना के बाहर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाई इस मामले पर सूत्रों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते मृतक का उसके भाइयों से पहले भी झगड़ा हो चुका था मृतक की घायल पत्नी ने यहां तक कहा कि हमला करने वालों में उनके दो देवर और उनके साथ कई बाहरी लोग शामिल थे फिलहाल मृतक की घायल पत्नी अर्चना गोस्वामी ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए एफआईआर के नाम पर बार-बार पैसे मांगना साथ ही शिकायत करने पर उचित कार्रवाई नहीं करना पैसे नहीं देने पर एफआईआर नहीं लिखने तक के गंभीर आरोप पुलिस पर घायल अर्चना गोस्वामी ने लगाए हैं फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी कुरूद थाने में पहुंचकर मामले की छानबीन और तफ्तीश कर रहे हैं आगे देखना होगा कि इस मामले में कब तक ठोस कार्रवाई हो पाती है मृतक की घायल पत्नी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उस पर भी क्या कार्रवाई की जाती है आपको यह बता दें कि मृतक चंद्रशेखर गोस्वामी भाजपा के नेता थे लेकिन उनके पिता सोमप्रकाश गिरी गोस्वामी कांग्रेस के नेता रहते हुए एक बार कुरूद के विधायक भी रहें!