त्योहारों में लोगों की चहल पहल, भिलाई-चरौदा निगम कर रहा संपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई
भिलाई- ३/ नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा गणेशोत्सव सहित अन्य आने वाले त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए एहतियातन विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक बीनू वर्मा ने बताया कि महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चंद्राकर एवं निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी द्वारा दिये गये आदेशानुसार सार्वजनिक जगहो जैसे पूजा पंडाल स्थल, बाजार मार्केट, खेल मैदान वं मेला स्थल पर विशेष फोकस कर सफाई की जा रही है। जिससे कही भी लोगो को असुविधा ना हो।इस दौरान सडक के किनारे एकत्र हुए धुल और डस्ट को हटाने के साथ अनुपयोगी पदार्थ जो जमीन और प्रांगन में पाये गये उन्हे समेटते हए सभी स्थानों पर गडडो की लेवलिंग की जा रही है। नालियों से कचरा निकालने के साथ क्लोरिन टैबलेट का वितरण और स्वच्छता बरतने संबंधी समक्षाईस भी नागरिकों को देने का कार्य सफाई मित्र,स्वच्छता दीदी द्वारा मितानिनों के सहयोग से कर रही है।