कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पैट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति उडिया पारा पिपल झाड के पास कुम्हारी में शराब बिक्री कर रहा। सूचना पर तत्काल पैट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की जहां एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में पिपल पेड के नीचे शराब रखकर बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम परमेश्वर महानंद पिता स्व. धनु महानंद उम्र 32 साल निवासी रूप नगर उडिया पारा स्टेशन चौक कुम्हारी बताया जिसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 20 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 2200 को बरामद कर आरोपी परमेश्वर महानंद को गिरफ़्तार किया। आरोपी पर धारा 34(1) के तहत अपराध दर्ज कर जुर्म ज़मानती होने से आरोपी को ज़मानत मुचलका पर रिहा किया गया।