मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता और हरियाणा के नूह में कावड़ियों पर की गई पत्थरबाजी की निंदा करते हुए, कट्टरवादियों के खिलाफ यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल के द्वारा निकाली गई शांति जुलूस
भिलाई/ मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता और हरियाणा के नूह में कावड़ियों पर की गई पत्थरबाजी की निंदा करते हुए कट्टरवादियों के खिलाफ यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल के द्वारा शांति जुलूस निकाली गई और यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि कट्टरपंथी या कट्टरवाद कहीं भी किसी भी तरीके से सही नहीं है। ईसाई समुदाय न केवल इसकी घोर निंदा करता हैं और इसके खिलाफ है बल्कि ऐसा करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग भी करता है इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से पा राकेश प्रकाश, पा जोशमोन शामुएल, पा विनोद आचार्य, पा जोनाथन, पा कृष्ण यादव, पा प्रमोद टांडी, पा डी एंथोनी, पी जोशवा, विनोद नायर, बी कोरमा राव, प्रकाश बाबु, गोल्डी, आकाश वेद चंदेल नाधम अजय साहू डी आनंद रवि सोनकर डी सौंदर्य आदि उपस्थित थे ।