राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ

 राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ


कुम्हारी/ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 7 बाजार चौक स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर द्वारा विधिवत शुभारम्भ किया गया । ज्ञातव्य हो कि सम्पूर्ण वार्डों को आठ जोन में बॉटा गया है, जिसमें जोन 02 अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4,7, 8 के विद्यालयीन छात्र छात्राओं तथा नगर के युवा वर्ग ने विद्यालय क्रीड़ा परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़िया पारम्परिक कबड्डी, खो खो, भौंरा, बॉटी, पिट्ठुल, रस्सी खींच, फुगड़ी जैसे क्रीड़ाओं की प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।आयोजक राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कार्तिक यादव ,नगर पालिका परिषद के लोकनिर्माण प्रभारी मनहरण यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पार्षद लता खैरवार, पूर्व पार्षद गिरिजा साहू, नीरा राजपूत, मीना देशमुख एवं मीडिया प्रभारी लेखराम साहू सहित नगर के खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।