भिलाई स्पर्श हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी, जानें इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में

 भिलाई स्पर्श हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी, जानें इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में

भिलाई/  भिलाई में जल्द ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। रामनगर के स्पर्श हॉस्पिटल में इलाज की नई तकनीक की शुरुआत होने जा रही है। अस्पताल में सर्जरी में अब रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। बता दें कि पिछले 10 वर्षों से अस्पताल में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है।चिकित्सा के क्षेत्र में भी नित-नये उपकरणों एवं पद्धतियों का इस्तेमाल देश में किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीन तकनीक के प्रयोग के मामले में भिलाई में भी एक अध्याय जुड़ गया है। अब भिलाई नगर के नामी अस्पताल स्पर्श हॉस्पिटल में विश्व के सबसे आधुनिक रोबोट द्वारा घुटने एवं हिप रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी की जाएगी।

इस विषय में अस्पताल के डॉ. अभिषेक भलोटिया ने बताया कि स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई में नवीन टेक्नोलॉजी से इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है। अस्पताल में अब रोबोट की सहायता से सर्जरी की जाएगी। यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जो यूएस कंपनी ने तैयार की है। इसका नाम स्मिथ एंड नेफ्यू है। इस सर्जरी के काफी सारे फायदे हैं। इससे मरीजों को काफी जल्दी और बेहतर उपचार मिलता है।

अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर और हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. दीपक वर्मा ने रोबोटिक सर्जरी के और भी अन्य फायदों के बारे में बताया। इस सर्जरी में दक्षता बढ़ जाती है साथ ही साथ इसमें शरीर से ब्लड लॉस भी उतना अधिक नहीं होता है। वही पेशेंट को दर्द का आभास भी कम होता है। क्योकि यह एक आधुनिक टेक्निक है तो इसमें सर्जरी के सफल होने की पूरी सम्भावना होती है।

स्पर्श हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय गोयल ने इस आधुनिकता को भिलाई स्पर्श हॉस्पिटल में लाने का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि यह एक एडवांस रोबोट है और इसके सर्जन भी एक्सपर्ट हैं। भिलाई नगर के लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके और उपचार के लिए उन्हें कहीं और जाने की आवश्यकता न हो, ऐसी सोच के साथ इस टेक्नोलॉजी को लाया गया है। इस टेक्नोलॉजी को स्पर्श हॉस्पिटल में लाने से पहले बहुत सी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। आज का युग मशीनी युग है। इसमें बहुत पैसे खर्च होते है। एक्सपर्ट सर्जन्स को यहां बुलाकर उनका समय लेना भी एक बड़ा टास्क है। लेकिन इसके बावजूद अब जल्द स्पर्श हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी संभव होने जा रही है।