कर्नाटक बेलगावी में दिगंबर जैन मुनि का अपहरण कर निर्मम हत्या के विरोध में ग्रीन चौक दुर्ग में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया पुतला दहन

 कर्नाटक बेलगावी में दिगंबर जैन मुनि का अपहरण कर निर्मम हत्या के विरोध में ग्रीन चौक दुर्ग में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया पुतला दहन

दुर्ग/ कर्नाटक बेलगावी में गत बुधवार दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की जिहादियों द्वारा अपहरण कर निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप ग्रीन चौक दुर्ग में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुतला फूंका गया जिसमें बजरंग दल विभाग संयोजक शैलेन्द्र सोनी, जिला मंत्री मनीष वैष्णव जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल जिला सह संयोजक टीकू निषाद गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा, जिला सह संयोजक खेम लाल भिलाई महानगर संयोजक पिंटू जाल, भिलाई महानगर संपर्क प्रमुख रवि नाग, नगर संयोजक नरसिंह सिन्हा, नगर मंत्री पुष्पराज सिंह , भिलाई महानगर सह संह्योजक नगर संयोजक सूरज सिंह, खुर्सीपार संह्योजक श्रीकान्त, गौरव तांडी,सूरज यादव, आकाश राव, लकी नाग समस्त सैकडों की सैकडों की सांख्या मे बजरंगी उपस्थित थेl