नौकरी लगाने के नाम पर 1करोड़ 81लाख रूपये की धोखाधड़ी कर फारार एक ही घर के 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नौकरी लगाने के नाम पर 1करोड़ 81लाख रूपये की धोखाधड़ी कर फारार एक ही घर के 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाटन/ थाना अम्लेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.11.2022 को प्रार्थी नरेन्द्र देशलहरे पिता स्व० तिहारू देशलहरे उम्र 32 वर्ष निवासी नायकबांधा तहसील अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे तथा मेरे रिश्तेदार एवं जान पहचान के मुकेश देशलहरे, यशवंत देशलहरे, झम्मन देशलहरे, चंद्रकला भारती, कंचन बंजारे, नुनकरण कोसले, रेणुका गजेन्द्र के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 1,81,00,000 रूपये (एक करोड़ इक्यासी लाख रूपये) को मिलाप लहरे, यशवंत लहरे, गजेन्द्र लहरे, श्रीमती पुर्णिमा लहरे द्वारा धाखाधड़ी किये जाने तथा पैसा वापस मांगने पर अश्लील गाली गलौज करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जो आवेदक के आवेदन पर प्रथम दृष्टया मे आरोपीगण के विरूध्द धारा 420,294,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना अमलेश्वर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया, आरोपी रिपोर्ट करने के बाद से ही अपने निवास से लगातार फरार रहे जिसका पुलिस लगातार पता तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार पुलिस अनविभागीय अधिकारी पाटन जिला दुर्ग के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी अमलेश्वर विजय मिश्रा द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 13.07.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

आरोपी

1. मिलाप लहरे पिता स्व० कुंवर लाल लहरे उम्र 52 वर्ष

2. श्रीमति पूर्णिमा लहरे पति मिलाप लहरे उम्र 47 वर्ष

3. गजेन्द्र लहरे पिता मिलाप लहरे उम्र 24 वर्ष

4. यशवंत लहरे उर्फ डार्विन पिता मिलाप लहरे उम्र 19 वर्ष

निवासी चरोदा बस्ती जैत खाम चौक थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग