6 महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, मामले में पति सहित दो आरोपी गिरफ्तार

 6 महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, मामले में पति सहित दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी- जिले के दुगली थाना क्षेत्र के मारागांव रोड में 6 महीने पहले एक अधजली महिला की लाश मिली थी। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में साइबर सेल को कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल 7 फरवरी 2024 को दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम भोबलाबाहरा मारागांव में एक महिला की लाश अधजली अवस्था मिली थी। डॉक्टर के शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतिका के सिर,गर्दन, पेट में गंभीर चोट के निशान के कारण मृत्यु होने की बात सामने आई थी। जिस पर थाना दुगली में धारा 302 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वही जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने एवं आरोपी को गिरफ्‌तार करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना दुगली की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात मृतिका का शिनाख्त एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। अज्ञात महिला के हुलिया, उम्र, पहनावे की तर्ज पर पतासाजी हेतु छत्तीसगढ़ में संचालित समाधान पुलिस एप में छत्तीसगढ़ के जिले गरियाबंद,बीजापुर सुकमा, कोंडागांव,कांकेर, जशपुर, बस्तर,राजनांदगांव, दंतेवाडा,कबीरधाम, महासमुंद,नारायणपुर, मोहला मानपुर, सुरजपुर, बलरामपुर के गुम इंसान के हुलिया एवं पहनावे से मिलान किया गया। अज्ञात महिला का हुलिया व पहनावा मिलान नहीं होने पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटनास्थल का बारिकी से विश्लेषण किया गया।
विश्लेषण में तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद पुनः छत्तीसगढ़ समाधान पुलिस एप में अज्ञात महिला के हुलिया के आधार पर जिला कांकेर थाना भानुप्रतापुर में सर्च किया गया। जिसमें थाना भानुप्रतापपुर में गुम इंसान 09/24 गुमशुदा जयंत्री पति मनराखन नेताम उम्र 33 वर्ष ग्राम मोहगांव गुम दिनांक 06.02.2024 के फोटो के साथ मिलान होने के उपरांत जयंत्री के पति मनराखन नेताम के बारे में जानकारी एकत्र करने हेतु मुखबिर लगाकर छानबीन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मनराखन नेताम को संदेह के आधार पर पकडकर पुछताछ किया गया। जो गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। जिनसे बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि मृतिका जयंत्री को मारने के लिये अपने साथी रामदेव सलाम के साथ मिलकर योजना बनाकर कटरी (चाकू), पेट्रोल को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखा एवं लोहे के जेकराड़ को गाड़ी के डिक्की के बाजु में बांधकर रखा था।
दिनांक 07.02.24 की सुबह को मनराखन नेताम अपनी पत्नी जयंत्री नेताम को चलो घुमाकर लाता हूँ कहकर अपनी गाड़ी में बिठाकर और अपने भतीजा रामदेव सलाम को अपने मोटर सायकल में चलने को कहा और अपने गांव मोहगांव से कांकेर, नरहरपुर होते हुये दुगली जंगल पहुंचे, घने जंगल का फायदा उठाकर अपने पत्नी जयंत्री नेताम के सिर में साथ में ले गये जेक राड से मारे एवं घसिटते हुये रोड से कुछ दूर ले जाकर जेकराड़ से सिर को मारा एवं कटरी (चाकू) से उसके पेट एवं गला को काटा और घटनास्थल में अपने गमछे को निशानी के तौर पर छोडकर चाकू को घने जंगल में फेंककर भाग गये।
पुनः देर रात्रि को छोडे हुए गमछे के आधार पर घटनास्थल पहुंचा एवं मृतिका के पहचान छुपाने के नियत से चेहरे एवं शरीर में पेट्रोल छिडककर जला दिया। कुछ दिन बाद मनराखन नेताम अपनी पत्नी जयंत्री नेताम बिना बताये कही चले जाने के संबंध में थाना भानुप्रतापुर जिला कांकेर में गुम इंसान दर्ज करवाया। आरोपियों द्वारा मृतिका जयंत्री नेताम की हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपियों को अपराध धारा 302,120 (बी) 201 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड बाद न्यायालय पेश किया जा रहा है।