बिजली तार चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एल्युमिनियम तार, पिकअप वाहन, सीढ़ी एवं घन जप्त, बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार ही अपने साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी

 बिजली तार चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एल्युमिनियम तार, पिकअप वाहन, सीढ़ी एवं घन जप्त, बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार ही अपने साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी

दुर्ग/ पाटन क्षेत्र में हो रहे लगातार बिजली तार चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुराग झा के आदेशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह रौठार के नेतृत्व में चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गंभीरता से लेते हुये निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, और थाना स्टाफ एवं सायबर सेल के स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर संदेही 05 व्यक्ति को वाहन क्रं. सीजी 07 सीए 2444 में बैठे 05 व्यक्तियों को रोकर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने अपना -अपना नाम 1. चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर उम्र 39 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 2. जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव उम्र 30 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 3. नोहर लाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर उम्र 38 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 4. नवीन यादव पिता गोकुल यादव उम्र 21 साल सा.ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 5. लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनक राम निषाद उम्र 21 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0 को गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में दिनांक 01.02.2024 से दिनांक 02.02.2024 के ग्राम आमापेन्ड्री खार रूही जाने वाले रास्ते में 09 पोल के बिजली तार को काटकर चोरी कर तर्रीघाट से अभनपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है जो अपने सहयोगियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपीयों द्वारा सीएसईबी वाहन लिखवाकर दिन में ठेके का कार्यकर शाम में अंदरूनी क्षेत्र के तार चोरी का कार्य किया जाता है। जिससे कही पकडाये जाने पर ठेके का कार्य कर वापस आना बताया जा सके इनके द्वारा आस पास के क्षेत्रो में भी चोरी करना स्वीकार किये है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 19.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपी

1. चंद्रहास सोनकर पिता कुंज बिहारी सोनकर उम्र 39 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
2. जितेन्द्र यादव उर्फ गोलू पिता गोपी यादव उम्र 30 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
3. नोहर लाल सोनकर पिता पन्ना लाल सोनकर उम्र 38 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
4. नवीन यादव पिता गोकुल यादव उम्र 21 साल सा.ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थाना मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0
5. लक्ष्मीनारायण निषाद पिता जनक राम निषाद उम्र 21 साल सा. ग्राम रवेली पोस्ट परसदा थान मुजगहन जिला रायपुर छ0ग0