जल जीवन मिशन ग्राम भटगांव के लिए एक वरदान
दुर्ग/ जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में पेयजल को आम लोगां तक आसानी से पहुंचाने के साथ ही दीर्घकालिक जल स्त्रोतों का निर्माण, जल संरक्षण, प्रदूषण रहित जल की पहचान, जल प्रबंधन आदि की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस मिशन के तहत जल आपूर्ति की बुनियादी और विश्वसनीय सुविधाओं का विकास करना है। जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रां, स्वास्थ्य केन्द्रों, कल्याण केन्द्रों, सामुदायिक भवनों जैसे महत्वपूर्ण स्थलों तक जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। स्कीम का लाभ लेने के लिए हर घर में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। अब उन्हें पीने का पानी लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ रहा है, जिससे लाभार्थियों के समय की भी बचत हो रही है। इस मिशन के माध्यम से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है।
इस महत्वपूर्ण मिशन का लाभ दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखंड के ग्राम भटगांव को मिला। ग्राम भटगांव दुर्ग से लगभग 10 कि.मी. की दूरी में है। भटगांव निवासी दिव्यांग श्री धरम यादव उम्र 36 साल को पीने के पानी के लिए बाहर जाना पड़ता था। घर में महिला का न होना ऊपर से शारीरिक विकलांगता की वजह से पानी को भरकर लाने में बहुत समस्या होती थी। धरम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत घर में नल कनेक्शन लगने से बड़ी सुविधा मिली। अब उन्हें पानी के लिए लम्बी दूरी तय नही करना पड़ता है। नल से निरंतर पानी मिलने से वह बहुत खुश है। भटगांव की शिक्षिका श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने बताया कि स्कूल में जल जीवन मिशन का शुद्ध जल प्राप्त होने से बच्चों को विभिन्न जल जनित बीमारियों से राहत मिली। साथ ही मध्यान्ह भोजन के पश्चात बच्चों को स्वच्छ जल बर्तन साफ करने के लिए प्राप्त हो रहा है। स्वच्छ जल का सेवन एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन का आधार है।