जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऐतिहासिक 42 किलोमीटर निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा ,हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
गौरेला पेंड्रा मरवाही /आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतुत्व मेंऐतिहासिक 42 किलोमीटर कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकली ,सबसे पहले पेंड्रा चौक में गांधी जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि और नमन करके भूपेश यात्रा निकली , कुदरी कोटमी रूमगा बंशीताल में नुक्कड़ सभा किया गया है ,मरवाही में समापन किया गयाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कीसमाज के हर वर्ग का भरोसा जीता है कांग्रेस ने, भाजपा हर वर्ग को सिर्फ ठगने का काम करती रही- भाजपा के शासन काल में लाखों लोगों के राशन कार्ड कटवाए गए थे, कांग्रेस की सरकार ने सबके राशन कार्ड बनवाए। इसलिए प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों के राशन कार्ड बन गए हैं और हर परिवार को 35 किलो चावल हर माह मिल रहा है। आदिवासी इलाकों में नमक और गुड भी मिलता है। भाजपा शासनकाल में 3000 स्कूल बंद किए गए थे, कांग्रेस ने न केवल बंद स्कूलों को खोल बल्कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना से 700 से अधिक स्कूल खोले। पूरे प्रदेश में स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिये 1100 करोड़ रूपए दिए गए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी खुले और प्रदेश को चार नए मेडिकल कॉलेज भी मिलें। स्वास्थ्य के नाम पर भाजपा के शासनकाल में अंखफोड़वा कांड, नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड, नकली दवा कांड ही था, कांग्रेस के शासनकाल में हाट बाजार क्लिनिक, शहर स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई दीदी क्लिनिक जैसी चलित अस्पताल की सुविधाएं मिल रही है। कांग्रेस सरकार में धनवंतरी दवा दुकानें शुरू की गई जिसमें लाखों लोगों को 71 प्रतिशत तक सस्ती दवाओं की सुविधा मिली है। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के हर घर में बिजली बिल हॉफ कर दिया है, जिससे जरूरतमंद परिवारों की बहुत बचत हुई है। कांग्रेस की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लौटाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर सहायिकाओं तक सबकी तनख्वाह बढ़ाई। भाजपा के शासनकाल में बरसों से नौकरिया नहीं निकल रही थी जबकि कांग्रेस की सरकार में हजारों पदों पर भर्तियां हुई। बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भत्ता मिल रहा है। प्रदेश में उद्योग व्यापार भी बढ़ा है। अकेले राइस मिल की बात करें तो प्रदेश में 500 नए राइस मिल खुले है।कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा की कुल मिलाकर भाजपा की रमन सिंह सरकार ने जनता का भरोसा गंवादिया था और कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनता का भरोसा जीता है। हर वर्ग का भरोसा जीता है।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव जिला प्रभारी छाबड़ा विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह ,विधायक डा के के ध्रुव अर्चना पोर्ते नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी मनोज गुप्ता प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल नारायण शर्मा राकेश मसीह हरीश राय जिला पंचायत सदस्य सुभम पेंद्रो अमन शर्मा महेंद्र शुक्ला भोला नायक विशाल सिंह रवि राय बूंद कुंवर प्रताप मरावी अजय राय ममता पावले ममता जनपद अध्यक्ष छोटेलाल केवट प्रमोद परस्ते गुलाब राज अजीत श्याम अनुज ताम्रकार ज्ञानेंद्र उपाध्याय ओमप्रकाश बांका मदन सोनी पुष्पराज सिंह राजेंद्र ताम्रकार दया वाकरे मालती वाकरे मनोज साहू बाला कास्याब सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे