पद्मा मनहर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम मनहर के प्रयासों से सारंगढ़ में गौरवपथ निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ से भी अधिक की राशि की निविदा स्वीकृति मिलने पर सीएम भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया का जताया आभार
नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नगर पालिका परिषद सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श पेट्रोल पंप से राधाकृष्ण हॉस्पिटल तक गौरवपथ निर्माण कार्य हेतु राशि रू. 1502.37 लाख (15 करोड़, 2 लाख, 37 हजार) की अधोसंरचना मद अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति निविदा आमंत्रण की अनुमति प्रदान की गई।
बता दें इसके पूर्व भी डॉ. शिव कुमार डहरिया के द्वारा मुंडा तालाब के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति दी थी और साथ ही साथ पटेल धर्मशाला के लिए 17 लाख की एवं साहू धर्मशाला के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी।
बता दें इसके पूर्व सारंगढ़ की पूर्व विधायक पद्मा मनहर के प्रयासों से सारंगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा मिला। ग्राम पंचायत कोसीर को नगर पंचायत का दर्जा मिला। सर्व आदिवासी समाज के लिए राशि 20 लाख की भी स्वीकृति इन्होंने दिलवाई।