मेगा प्लेसमेंट के माध्यम से 482 युवाओं का चयन
दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोजगार अभियान “सृजन” कार्यक्रम अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग द्वारा स्थान – संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भिलाई में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट कैम्प में प्रदेश के 07 नियोजक एवं अन्य राज्यों के 08 नियोजकों ने इस प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार लिया 4 कंपनी द्वारा गूगल मिट के माध्यम से साक्षात्कार लिया। लगभग 800 युवा प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस कैम्प ने साक्षात्कार के लिये उपस्थित हुए। एडविक हाई टेक – 123 युवाओं को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर वितरित किया। बजाज मोटर – 35, न्यू अलनबेरी- 38, जगुआर मोटर -15, सिस्कोल- 20, टाटा मोटर- 136, भिलाई आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड- 22, कोठारी इंजीनियरिंग वर्क्स-35, भवानी एंड कंपनी-08 इस प्रकार कुल 359 युवाओं को प्रारम्भिक रूप से एवं 123 युवाओं का अंतिम रूप से चयन किया है। शेष कंपनी में चयन प्रक्रियाधीन है। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आर.के.कुर्रे, उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में संजय रुंगटा डायरेक्टर, संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट भिलाई एवं अभिषेक सोनी प्लेसमेंट ऑफिसर संजय रुंगटा कॉलेज भिलाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।