ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति द्वारा वृद्धों और बच्चों का नेत्र परीक्षण
दुर्ग 3 अगस्त 2023 /कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में संचालित ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति को मुक बाधिर बच्चों व वृद्धों की जांच करने कहा। संस्था के संचालक राजू राजपूत ने बताया कि कादंबरी नगर के 20 वृद्ध के महिलाओं एंव 75 बच्चों का नेत्र जांच डॉ. आर.भट्टाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने जांच के दौरान 5 वृद्ध महिलाओं को मोतियांबिंद होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी। इसके साथ ही 2 बच्चों को धूंधला दिखने के कारण चश्में लगाने की सलाह दी। कलेक्टर मीणा ने संचालक राजू राजपूत को इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में ऐसे बच्चों व वृद्धों का इलाज समय पर किया जाए।