मतदाता जागरूकता हेतु जिले के दो प्रमुख मार्गो पर निकाली गई रैली,कठपुतली दल रहा आकर्षण का केंद्र
कलेक्टर-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैलियों को किया रवाना,रैली उपरांत लोगों को दिलाई गई शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के द्वितीय चरण के प्रारंभ दिवस पर आज मतदाता जागरुकता हेतु रेल्वे स्टेशन पेंड्रारोड (गौरेला) से मल्टीपर्पस स्कूल पेंड्रा तक ऑटो रैली और कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से थाना मरवाही तक स्व सहायता समूहों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्कूली बच्चों और कटपुटली नाचा दल के साथ रैली निकाली गई। रैली में कठपुतली दल लोंगों के आकर्षण का केंद्र रहा। रैली में शामिल लोगों ने हांथों में तख्ती एवं बैनर लिए ’’लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी’’ सहित अनेक नारों और स्लोगन के साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने शतप्रतिशत मताधिकार का उपयोग करने लोगों को जागरुक किया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल आर के खूटे ने हरी झंडी दिखाकर दोनों स्थानों से रैलियों को रवाना किया। रैली उपरांत मल्टीपर्पस स्कूल पेंड्रा के सभाकक्ष में और थाना परिसर मरवाही में रैली में शामिल सभी लोगों को मताधिकार प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने रैली में शामिल लोगों को आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई।रैली में जिला उपनिर्वाचन अधिकारी आनंदरुप तिवारी, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड पुष्पेंद्र शर्मा एवं मरवाही प्रिया गोयल, जनपद सीईओ गौरेला एचएन खोटेल, जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा, जनपद सीईओ मरवाही डॉ राहुल गौतम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर एवं तिर्की, सीएमओ गौरेला विष्णु यादव एवं पेंड्रा के निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं समाज के सभी वर्गो के लोग उपस्थित थे।