शांति नगर में 40 साल पुराने रास्ते पर निर्माण, कलेक्टर से शिकायत, शिकायत करने वालों को खतरा

 शांति नगर में 40 साल पुराने रास्ते पर निर्माण, कलेक्टर से शिकायत, शिकायत करने वालों को खतरा

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन, मुख्यमंत्री को भी कर रहे शिकायत

भिलाई/  शांति नगर के सड़क 26 में सड़क की जमीन पर निर्माण कार्य करने की शिकायत दुर्ग कलेक्टर से की गई है। शिकायकर्ता सरोज सिंह व मोहल्ले वालों ने बताया है कि नक्शा में जिस जगह को सड़क के लिए बताया गया है, उस सड़क पर निर्माण किया जा रहा है। वे इसे नियम के खिलाफ बताकर शिकायत किए हैं। अब तक मामले में जांच शुरू नहीं हुई है। इस बीच निर्माण कार्य की वजह से रास्ता बाधित होने की बात कही जा रही है।

कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर जांच होने के बाद ही साफ होगा कि जो निर्माण किया जा रहा है। वह असल में सड़क की जमीन है या निजी जमीन है। तहसीलदार, आरआई और पटवारी जांच करेंगे, इसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

रजिस्ट्री में है 15 फीट रोड

शिकायकर्ता ने बताया है कि जमीन की रजिस्ट्री व उसके पहले की रजिस्ट्री में भी 15 फीट रोड का जिक्र है। सीमांकन के प्रपत्रों में उत्तर दिशा चौहदी में 15 फीट रोड का उल्लेख है। इसी सड़क पर निर्माण किया जा रहा है। इससे रास्ता बंद हो जाएगा। इस वजह से मामले की जल्द जांच कर, जो सही है। वह फैसला लिया जाना चाहिए।

शिकायत करने वालों को खतरा

शिकायत करने वालों ने कलेक्टर से यह भी बताया है कि वे किए जा रहे निर्माण के खिलाफ शिकायत किए हैं, इस वजह से उनको खतरा भी है। 40 साल पुराने रास्ते को बंद किया जा रहा है। उन्होंने तहसीलदार, आरआई व पटवारी की ओर से अब तक कोई पहल नहीं किए जाने की बात कलेक्टर को बता दी है।

मुख्यमंत्री को भी कर रहे शिकायत

उक्त मामले में शिकायत करने वाले मोहल्ले के लोगों ने एक पत्र मुख्यमंत्री को भी भेजने का फैसला किया है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप हो। ताकि सड़क के जगह पर कब्जा न हो सके।