शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले के सभी 207 पीडीएस दुकानों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बाहुल ग्राम आमाडोब में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

 शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले के सभी 207 पीडीएस दुकानों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बाहुल ग्राम आमाडोब में शत प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

वयोवृद्ध और युवा मतदाता का किया गया सम्मानकलेक्टर ने बैगाओं के साथ जमीन पर बैठकर परंपरागत करमा गीत-संगीत में दिया साथ

गौरेला पेंड्रा मरवाही / लोकसभा चुनाव के महापर्व में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य रूप से करने जागरूक किया जा रहा है। स्वीपकार्यक्रम के तहत जिले में तरह तरह की गतिविधियां आयोजित कर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के सभी 207 पीडीएस दुकानों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें से 32 दुकानों में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होकर मतदाताओं कोप्रेरित किया और उन्हें शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी नेगौरेला विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बाहुल ग्राम आमाडोब में विशेष रूप से बैगा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर वोट डालने का अधिकार मिलता है। आमाडोब पंचायत में मतदाताओं की संख्या 792 है। उन्होंने सभी मतदाताओं को आगामी 7 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे केबीच मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला आमाडोब में बिना किसी प्रलोभन और दबाव के वोट डालने कहा।कलेक्टर ने वयोवृद्ध मतदाता सोनी बाई बैगा 83 वर्ष, जमुनिया बैगा 77 वर्ष, भंवर सिंह अगरिया 74 वर्ष एवं पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाता पंचू बैगा को गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैगा जनजाति के महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने मादर की थाप पर परंपरागत कर्मा शैली में गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी। कलेक्टर ने बैगाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनका साथ दिया। बैगा महिलाओं ने अपने हांथो में मतदाता जागरूकता का तख्ती लेकर मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई। कलेक्टर ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो को दाहिना हांथ आगे बढ़वाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक रिर्टनिंग आफिसर अमित बेक, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, जनपद सीईओ गौरेला एच. एल. खोटेल, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डी.एस. सोनी, लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कंडुलना भी उपस्थित थे।