डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में कैरियर गाइडलाइन की कार्यक्रम संपन्न

 डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में कैरियर गाइडलाइन की कार्यक्रम संपन्न

गौरेला पेंड्रा मरवाही /डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा की प्राचार्या रश्मि मिश्रा तत्वाधान में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिएमंगलवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रश्मि मिश्रा एवं ए .आर. ओ.(जोन जे)कमलनयन मिश्रा ,विकास त्यागी डायरेक्टर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, (स्पीकर ) आनंद बजाज, ( स्पीकर)अंश ताम्रकार, डीएवी कुडकई स्कूल संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आनंद बजाज एवं अंश ताम्रकार ने जीवन में अनुशासन व उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी विभिन्न विभिन्न करियर ऑप्शन उनकी तैयारी किस प्रकार की जानी चाहिए के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय तथा विद्यालयों के शिक्षको के मार्ग दर्शन का महत्त्व बताया । विशिष्ठ अतिथि विकास त्यागी ने व्यक्तित्व का विकास और लक्ष्य की प्राप्ति पर प्रकाश डाला तथा बच्चो के करियर और भविष्य निर्माण में माता पिता के सहयोग और उनकी भूमिका के महत्त्व पर जोर दिया डी.ए.वी. स्कूल सारबहरा के प्राचार्य कमलनयन मिश्रा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा की विद्यार्थी अलग-अलग विषय लेकर उसमें अपना भविष्य बना सकते हैं सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करते रहना पड़ता हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रश्मि मिश्रा ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते है। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है कहते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किए।