वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप को आमजनों व विभागीय अधिकारियों ने जगदलपुर में की सौजन्य मुलाकात दी नववर्ष की बधाई
जगदलपुर/ वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप से सौजन्य भेंट करने जगदलपुर में आज बड़ी संख्या में आमजन और विभागीय अधिकारी पहुँचे। कश्यप जी को अधिकारियों और आमजनों ने नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनसे भेंट करने वाले लोगों अधिकारियों का तांता लगा रहा। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नए वर्ष में उनकी सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।