अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध पुरानी भिलाई पुलिस ने की कार्यवाही

 अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध पुरानी भिलाई पुलिस ने की कार्यवाही

आरोपियों से 74 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 9620 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जुपीटर क्रमांक सीजी 07 बी.ई. 1260 को पुलिस ने किया जप्त 

भिलाई/  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार बंछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। अभियान कार्यवाही के दौरान मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पुरैना की तरफ से दो व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बी.ई. 1260 में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर घटना स्थल सिरसागेट चौक के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बी.ई. 1260 को रोककर पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर दोनो व्यक्ति के कब्जे से 39 नग देशी मसाला शराब को बिक्री करने परिवहन कर रहा था जिसके पास शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होने पर विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में प्र.आर. राकेश सिंह, आर. कृष्णा सिंह, हरीश राव एवं शशीकांत यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम

1. इतवारी ढ़ीमर पिता शंशू ढीमर उम्र 33 साल

02. महेश ढीमर पिता शंभू ढीमर उम्र 22 साल, निवासी बाजार चौक भिलाई 03 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त माल

74 पौवा देशी मसाला कीमती 9620 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुपीटर क्रमांक सीजी 07 बी.ई. 1260 कुल जुमला 64550 रूपये