फरार शातिर अपराधी दीपक कुमार सिंग उर्फ दीपक नेपाली को वैशाली नगर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, अपहरण, धोखाधड़ी, ऑन लाईन सट्टा के मामलों में आरोपी की थी तलाश

 फरार शातिर अपराधी दीपक कुमार सिंग उर्फ दीपक नेपाली को वैशाली नगर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, अपहरण, धोखाधड़ी, ऑन लाईन सट्टा के मामलों में आरोपी की थी तलाश

➤ शहर से भागने की फिराक में था दीपक नेपाली 

➤ थाना वैशाली नगर के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत किया गया आरोपी को गिरफ्तार 

➤ दीपक नेपाली के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है लगभग 17 अपराध 

भिलाई/ लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी दीपक कुमार सिंग उर्फ दीपक नेपाली की पतासाजी एवं गिरफ्‌तारी हेतु रामगोपाल गर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा निर्देश दिये गये थे, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा के मार्ग दर्शन में लगातार दीपक नेपाली के सभी संभावित स्थलों पर निगाह रखकर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान दीपक नेपाली के वैशाली थाना क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त होने एवं शहर से भागने का प्रयास करने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना वैशाली नगर पुलिस व्दारा दिनांक 26.12.2023 को थाना वैशाली नगर के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत गिरफ्तार किया गया। दीपक नेपाली के विरूद्ध थाना छावनी में 10, सुपेला में 2, जामुल में 2, वैशाली नगर, पुरानी भिलाई, एवं भिलाई नगर में 01-01 कुल 17 प्रकरण हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी, जुआं, आर्म्स एक्ट, अपहरण आदि के दर्ज हैं । थाना भिलाई नगर, सुपेला अपहरण, थाना छावनी के सम्पत्ति छिनने एवं मारपीट, जामुल के ऑनलाईन सट्टा, तथा थाना पुरानी भिलाई के धोखाधड़ी एवं ऑन लाईन सट्टा के प्रकरण में भी आरोपी लम्बे समय से फरार था। आरोपी के विरुद्ध 12 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है एवं 05 प्रकरण विवेचना में है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।