गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की वीरता आने वाली पीढियां को प्रेरणा देती रहेगी – “विजय शर्मा”
दुर्ग/ वीर बाल दिवस पर जिला भाजपा दुर्ग संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संतराबाड़ी दुर्ग स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और शबद कीर्तन सुना। इस दौरान शबद कीर्तन में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायकद्वय ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को अल्पायु में दी शहादत को नमन किया।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के दो मासूम पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह सर्वोच्च साहस के साथ क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने धर्म परिवर्तन के बजाय शहादत को चुना, उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे देश का इतिहास अनेकानेक वीर बालकों के साहसिक कार्यों से भरा हुआ है, उनकी वीरता को नमन करते हुए अपने बच्चों को भी राष्ट्र और धर्म के प्रति प्रेमभाव सीखना आवश्यक है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भारत का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ गौरवशाली इतिहास है। आजादी के 75 वर्ष तक सच्चे बलिदानियों की वीरता को नमन नहीं किया गया बल्कि उनका इतिहास छुपाया जाता रहा लेकिन आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बलिदानियों की स्मृति को नमन करने का कदम बढ़ाया है।
विधायकद्वय ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव ने कहा कि 9 और 7 वर्ष की कम उम्र में धर्म की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के महान जीवन की प्रेरणा से देश का हर बालक-बालिका ओतप्रोत हो इसी भावना को बल देने के लिए गुरु गोविंद सिंह के मासूम पुत्रों की शहादत पर वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।
गुरुद्वारा में हुए शबद कीर्तन में जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, अरविंदर सिंह खुराना, के एस चौहान, कांतिलाल जैन, जिला मंत्री रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, विनोद अरोरा, निलेश अग्रवाल, जितेंद्र सिंह राजपूत, राकेश दुग्गड, विनय महोबिया, प्रीतपाल बेलचंदन, मनोज सोनी, रजनीश श्रीवास्तव, चैनसुख भट्टड़, शिव चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा, विजय ताम्रकार, रजा खोखर, केवल देवांगन, दिव्या कलिहारी, जय श्री राजपूत, मंजू पांडे, रीता पांडे, प्रीती खरे, श्वेता ताम्रकार, झरना वर्मा, प्रीति साहू, नीतू श्रीवास्तव, उदय शंकर त्रिपाठी मोहन बागुल, सचेंद्र सिंह राजपूत, गुलाब वर्मा, बंटी चौहान, अनूप गटागट, अशोक कंडरा, अनूप सोनी, संजय बोहरा, शिवेंद्र परिहार, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पोषण साहू, अनूप तिवारी, देवनारायण तांडी, रितेश जैन, मुरली सचदेव, नरेश सोनी, साजन जोसफ, दिनेश मिश्रा, महेंद्र चोपड़ा, राहुल पंडित, उदय शंकर त्रिपाठी, गणेश निर्मलकर, कृष्ण निर्मलकर, मनोज अग्रवाल, प्रकाश ताम्रकार अमित पटेल, अनुपम मिश्रा, उत्तम साहू, इकराम कुरैशी, योगेश यादव, राहुल भट्ट, अतुल पहाडे , देवेन्द्र टंडन शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।