अटल की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया 

 अटल की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया 

भिलाईनगर/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कि जयंती को नगर निगम भिलाई द्वारा सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं अध्यक्षता वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने किया ।अटल स्मृति उद्यान वार्ड 37 मे कार्यक्रम का आरंभ भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता त्याग तपस्या के प्रति मूर्ति अटल जी की वाणी मे जादू था उनके जयंती पर उन्हें याद कर इस दिन को सुशासन दिवस के रूप मे हम मना रहे है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अटल जी के नाम से स्थापित इस उद्यान से मेरे बचपन की याद जुडा है इस उद्यान के विकास मे अब कोई बाधा नही रहेगा हम सब अटल के बताए मार्ग पर चल कर राज्य का विकास करेंगे ।

महापौर नीरज पाल पार्षद महेश वर्मा,विनोद चेलक,नोहर वर्मा, शैलजा राजू, लक्ष्मी साहू, जालंधर सिंह, सहित छोटे लाल चौधरी, प्रदीप सिंह,शारदा गुप्ता, ठा.गौतम सिंह,एल.एन.पाण्डेय, प्रभुनाथ मिश्रा, शंकर लाल देवांगन,अरविंद जैन,पप्पू यादव, आदि ने अटल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर वरिष्ठ जनो का शाल श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा चित्र कला के विजयी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।उपस्थित सभी ने सुशासन संकल्प भी लिए। शाम 5 बजे से सिविक सेंटर कला मंदिर मे अटल संध्या का आयोजन किया गया जिसमे अटल जी की कविता का पाठ ,संगोष्ठी मे प्रबुद्ध जनो ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी,जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, त्रिलोचन सिंह,रामानंद अग्रवाल, अरविंद वर्मा,प्रदीप सेन,योगेश पटेल,सुनील मिश्रा,अजय भसिन,लता यादव,रोहित एवं भारी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित थे।