अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करते एक युवती को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करते एक युवती को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में आंकाक्षा पांडे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 22.12.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर नगर दुर्ग निवासी महिला आकाक्षा खण्डेलवाल जो राजेन्द्र साहू के खाली प्लाट शंकर नगर दुर्ग में नशीली टेबलेट रखकर बिक्री कर रहीं है। उक्त मुखबीर सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशन में टीम गठित किया गया टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर मुखबिर के बताये हुलिया के एक महिला को राजेन्द्र साहू के खाली प्लाट शंकर नगर दुर्ग में मिली जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम व पता पूछने पर अपना नाम आकांक्षा खण्डेलवाल पिता गोपाल खण्डेलवाल उम्र 31 साल निवासी शंकर नगर नाला के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाली बताई। नशीली दवाई रखकर बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर अनाकानी करने लगी गवाहों के समक्ष आरोपिया की तलाशी लेने पर आरोपिया के पास रखे एक सफेद रंग के थैला के अंदर रखे 08 डिब्बा में कुल 4,800 नग Alprazolam Rlam 0.5 tablets कीमती करीबन 45,000 रूपये का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8,22 (ग) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक प्रीति जायसवाल, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, जावेद खान, महिला प्रधान आरक्षक मोनिका गुप्ता, आरक्षक सचिन सिंह, अभिषेक यादव, नासिर बक्स, गौर सिह, वेदराम बंदे एवं कमलेश यादव की विशेष भूमिका रही।
आरोपिया- आकांक्षा खण्डेलवाल पि/ता गोपाल खण्डेलवाल उम्र 31 साल साकिन शंकर नगर नाला के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
जप्ती– 08 डिब्बा में कुल 4,800 नग Alprazolam Rlam 0.5 tablets कीमती करीबन 45,000 रूपये।