अवैद्य परिवहन में संलिप्त 06 वाहन जप्त
दुर्ग/ जिले में अवैद्य परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु 20 दिसंबर 2023 को खनिज विभाग के टीम द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों उतई, पाऊवारा, सेलूद, गोड़पेण्ड्री एवं अण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिजों चूनापत्थर, मुरूम, ईंट के अवैध परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर 6 वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।