भिलाई-3 में 20 लाख की लागत से बनेगा सतनाम भवन “डोमनलाल कोर्सेवाडा”

 भिलाई-3 में 20 लाख की लागत से बनेगा सतनाम भवन “डोमनलाल कोर्सेवाडा”

भिलाई-3/  गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा के तत्वधान में दिनांक-17 व 18 दिसंबर सन 2023 को सतनाम भवन भिलाई-3 में 2 दिवसीय गुरुघासी दास जयंती का आयोजन किया गया जिसमे 17 दिसंबर को नटराज धुमाल, दुर्ग एवं राजा गुरु बालकदास अखाड़ा दल बेमेतरा के साथ भिलाई-3 सतनाम संदेश यात्रा निकाला गया तथा 18 दिसंबर को जैत खाम में झंडा ध्वजारोहण और आदर्श बाल-समाज पंथी पार्टी ग्राम-हरदी, बेमेतरा एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर-भवरा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा के विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा अति विशिष्ट अतिथि ब्रिजेश ब्रिजपुरिया, अध्यक्षता गुलशन ढिंढे, विशेष अतिथि खगेश कोसरिया, दिलीप पटेल, प्रेमलाल साहू, सुषमा जेठानी, राम खिलावन वर्मा, प्रेमलता चंद्राकर उपस्थित थे|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने कहा की गुरुघासी दास जी का संदेश केवल सतनामी समाज के लिए नही है बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के लिए है, समाज को हमेशा एक जुट रह कर कार्य करने से बड़े-से-बड़ा काम पूरा हो जाता है समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता/नोटरी मोतीराम कोशले की मांग पर सतनाम भवन भिलाई-3 में 20 लाख के लागत से अतिरिक्त भवन बनाने की घोषणा विधायक ने किया है | कार्यक्रम के अति-विशिष्ट अतिथि बिर्जेश ब्रिजपुरिया ने कहा की सतनामी समाज को सदैव गुरुघासी दास जी की बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए तभी समाज का विकास तीव्र-गति से हो सकेगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुलशन ढिंढे ने कहा की बाबा गुरु घासी दास जी सात उपदेश दिए है जो इस सात उपदेश का पालन करता है वही सतनामी है | सभी अतिथियों ने अपने-अंपने विचार प्रकट किये | कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता/नोटरी मोतीराम कोशले एवं आभार खगेश कोसरिया ने किया |
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक गौकरण भारती, सलाहकार अर्जुन महिलांग, उपाध्यक्ष महेश खरे, सचिव पारथ बन्दे, सह-सचिव भागीराम देशलहरे, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बांधे, भगवानदास कुर्रे, पी.के.बंजारे, हरिशचन्द्र टोडर, नरेश धारी, मूलचंद भारद्वाज, कन्हैया लाल जांगडे, जयनारायण धृतलहरे, दिलीप बन्दे, देवेन्द्र महेश्वरी, निर्मल कुर्रे, रोशनी बंजारे, रेवाराम बंजारे, सीताराम दिवाकर, धनसाय गहिरवारे, ज्ञानिकराम बघेल, दाउलाल पहरी, उदयराम लहरे, कोमल बर्मन, कार्तिकराम मारकंडे, राम प्रसाद बंजारे, संतोष बघेल, सुमित कुमार बंजारे, राजकुमार डहेरिया, जी.के. भारद्वाज, अजय बन्दे, मिथुन बन्दे, चन्द्रप्रकाश कोसरे, अक्षय बंजारे, चंद्रा गहिरवारे, अमित बंजारे, सुभास कोसरिया, हामिद अहमद शाह, प्रदीप जैन, राजेश वेध, दयादास साहू, संजू वर्मा, मनीष साहू, पी.एन.शर्मा, राम कुमार साहू, विनीता शेंडे आदि हजारो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे |