हथखोज इन्ड्रस्ट्रीज एरिया में घटित 2 चोरी के मामले का खुलासा, तकरीबन 1.50 लाख की चोरी का सामान बरामद, 4 आरोपी सहित 2 नाबालिक पर हुई कार्यवाई
भिलाई-३/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 10.12.2023 को प्रार्थी लवरेश देशलहरा निवासी सेक्टर 04 भिलाई थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 9 व 10 दिसंबर की मध्य रात्रि उसकी हथखोज इन्ड्रस्ट्रीज इंजीनियरिंग पार्क स्थित सतगुरू इंजीनियरिंग कंपनी में घुसकर कुछ अज्ञात चोरों ने लोहे का चैनल प्लेट, कंटीग मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्राइडिंग मशीन और बिजली उपकरणों की चोरी की है कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध 479/2023 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 17.12.2023 को प्रार्थी प्रशांत बंसल निवासी शांति नगर सुपेला थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 07-08.12.2023 की मध्य रात्रि उसकी हथखोज इन्ड्रस्ट्रीज इंजीनियरिंग पार्क स्थित गुप्ता रिफैक्ट्रीज मिनिरल कंपनी में घुसकर कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की है कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध 486/2023 धारा 457, 380, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुयें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. अनुराग झा नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी) आशीष बंछोर, के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना पुरानी भिलाई की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं आसपास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया, अवलोकन में कुछ संदिग्ध लड़कों के घटना स्थल के आस पास सीसीटीव्ही फूटेज प्राप्त हुए, प्राप्त फूटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी हथखोज एवं उसके तीन चार नाबालिग साथियों के रूप में पहचान सुनिश्चित हुयी। जिसके आधार पर आरोपी संदीप कुमार को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा साहिल यादव, यशकुमार गुप्ता व 02 अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर इन्ड्रस्ट्रीयल एरिया इंजीनियरिंग पार्क स्थित सतगुरू कंपनी एवं गुप्ता रिफैक्ट्रीज मिनिरल में 08-09 दिनों पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, सतगुरू कंपनी से चोरी के लोहे के चैनल प्लेट एंगल आदि को लुकमान कबाड़ी के पास बेचना और वेल्डिंग मशीन, ग्राईन्डर मशीन, पीतल के गैस टार्च, रेग्यूलेटर और अन्य बिजली के सामान को विधि के विरूद्ध संघर्षरत् एक बालक के घर पर छिपाकर रखना बताया, आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गयी मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। गुप्ता रिफैक्ट्रीज मिनिरल से चोरी की गयी सामग्रियों को पांचों नाम के कबाड़ी के पास बेचना बताया, पांचों नाम के कबाड़ी की पता तलाश जारी है। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर आरक्षक रिन्कू सोनी, अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश, राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर, भावेश पटेल, विक्रांत यदु एवं थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, अरविन्द मेड़े, हरीश राव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :
1. लुकमान अहमद पिता इस्हाक अहमद उम्र 25 साल निवासी पदुम नगर शिव मंदिर के पास पुरानी भिलाई।
2. साहिल यादव पिता सर्वेस यादव उम्र 19 साल निवासी शीतला पारा हथखोज थाना पुरानी भिलाई।
3. यशकुमार गुप्ता पिता मोहन गुप्ता उम्र 20 साल निवासी शीतला पारा पानी टंकी के पास हथखोज ।
4. संदीप कुमार पिता राम किशोर सिंह उम्र 20 साल निवासी शीतला पारा इंजीनियरिंग पार्क के सामने हथखोज ।
5. विधि के विरूद्ध संघर्षरत् 02 बालक ।