ग्राम बघेरा में हुए हत्याकांड का 03 घंटे के अंदर खुलासा, हत्या में शामिल 5 आरोपी एवं 1 नाबालिक गिरफ्तार

 ग्राम बघेरा में हुए हत्याकांड का 03 घंटे के अंदर खुलासा, हत्या में शामिल 5 आरोपी एवं 1 नाबालिक गिरफ्तार
सिगरेट पीने की बात पर हुआ था विवाद
मृतक प्रेम उर्फ रॉकी मंडल दो वर्ष पूर्व हत्या के मामले का था आरोपी
वारदात  में प्रयुक्त डण्डा, लाठी एवं पत्थर बरामद
दुर्ग/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.12.2023 को मोबाईल से सूचना मिला कि प्रेम उर्फ राँकी नामक लड़का जो बघेरा दुर्ग के कुछ लोग हांथ, मुक्का, डण्डा एवं पत्थर से मारपीट कर बघेरा रोड किनारे  नाली में डाल दिये हैं। तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के बारे में अवगत कराकर हमराह स्टाफ के साथ इलेक्ट्रानिक विवेचना साधन संसाधन सहित सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुआ। जो मौका स्थल पहुँचकर देखा गया कि एक लड़का बघेरा रोड किनारे पानी नाली में चित अवस्था में पड़ा है जिसके चेहरा, सिर एवं सीना में चोट के निशान दिखाई दे रहे है।
घटना के हालात से पुनः वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चंद्रा जिला दुर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश पटेल, प्रभारी एसीसीयू एवं थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में थाना के अधिकारी/ कर्मचारी त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर उपस्थित मृतक के परिजन विवेक मंडल, राहुल सोनकर एवं सौरभ चंद्रवंशी से पूछताछ कर कथन लिये गये जो बताये कि ग्राम बघेरा के पप्पू किराना दुकान के पास सिगरेट पीने की बात को लेकर आरोपीगण रघुनाथ मंडावी, भूपेश साहू, अविनाश उर्फ बउवा मंडावी, चंद्रकांत उर्फ चिन्टू ठाकुर, आकाश मंडावी एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा हांथ, मुक्का, डण्डा से मारपीट एवं पत्थर पटक कर हत्या करने की बात बताये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 320,147,148 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के नामजद आरोपीगणों की पता तलाश करने के लिए पृथक पृथक 03 टीम तैयार कर अलग अलग दिशाओं में पता तलाश हेतु भेजी गई। साथ ही एफएसएल की टीम भी मौका स्थल पहुँची। आरोपीगणों के मिलने पर सभी आरोपीगणों से पूछताछ करने पर घटना कारित करने के संबंध में खुलासा किये साथ ही आरोपीगणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा एवं पत्थर ,साथ मृतक प्रेम उर्फ रॉकी मंडल के द्वारा पकडे हुए चाकू को नाली से तलाश कर बरामद कर जप्ती कर लिया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना स्टाफ कोतवाली, सीएसपी स्क्वॉड एवं एसीसीयू की टीम शामिल रही।
आरोपी का नाम 
(1) रघुनाथ मंडावी पिता स्व. सरस मंडावी उम्र 22 वर्ष
(2) भूपेश साहू पिता किशोर साहू उम्र 21 वर्ष
(3) अविनाश उर्फ बउवा मंडावी पिता छविलाल मंडावी उम्र 20 वर्ष
(4) चंद्रकांत उर्फ चिन्टू ठाकुर पिता मनहर सिंग ठाकुर उम्र 26 वर्ष
(5) आकाश मंडावी पिता छविलाल मंडावी उम्र 20 वर्ष
(6) 01 विधि से संघर्षरत अपचारी JB बालक
नाम मृतक प्रेम उर्फ रॉकी मंडल पिता चंद्रदेव मंडल उम्र 27 वर्ष पता पंचशील नगर दुर्ग