मुड़पार में हुए अवैध प्लाटिंग को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा जल्द होगी कार्रवाई

 मुड़पार में हुए अवैध प्लाटिंग को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा जल्द होगी कार्रवाई

धमतरी-जिले में भू माफियाओं की जमकर मनमर्जी चल रही है। शासन के नियमों की अनदेखी कर धड्डले से अवैध प्लाटिंग के कामो को अंजाम दे रहे है।कुछ ऐसा ही मामला धमतरी शहर से लगे व रूद्री बैराज के पास ग्राम मुड़पार में राईस मिल के सामने करीब दो एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग किया गया है.जिस पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करने वाली है।
गौरतलब है कि भू माफिया शहर से लगे गांवों में इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है.गांव के भोले भाले और छोटे-छोटे किसानों को ज्यादा पैसों का लालच देकर उनके जमीनों को खरीद लेते है,और उसमें अवैध रूप से प्लाटिंग कर दुगनी कीमत पर लोगों को बेच देते है।जिसके बाद इस जमीन को खरीदने वालो लोगों को अपने घरों को वैध करने के लिए सालों भटकना पडता है। बता दे कि प्लाटिंग के लिए कॉलोनाइजर एक्ट के तहत कॉलोनी बनाने के लिए लाइसेंस व जमीन का डायवर्सन होना चाहिए, कालोनी के लिए सड़क, बिजली, पानी, गार्डन के लिए जगह का प्रावधान है किंतु मुडपार में अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं द्वारा इन नियमों की अवहेलना कर प्लाटिंग की गई है।
फिलहाल अपर कलेक्टर जी आर मरकाम का कहना है कि अवैध प्लाटिंग में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर साहब के साथ एक-दो दिनों में बैठक होने वाली है,जिसके बाद मुड़पार सहित अन्य जगहों पर हुई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जायेगी,साथ ही प्लाटिंग करने वाले को नोटिस देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।