महानदी के किनारे अवैध प्लाटिंग, प्रशासन बेखबर….क्या होगीं कार्रवाई?
धमतरी– शहर सहित आसपास ग्रामीणों क्षेत्रो में इन दिनों अवैध प्लाटिंग करने वालों की बाढ़ सी आ गई है.भूमाफिया शासन के तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग कर रहे है.कुछ ऐसा मामला महानदी के किनारे मुड़पार में देखने को मिला है.जंहा करीब दो एकड़ जमीन में बिना किसी के अनुमति के प्लाटिंग किया गया है.जिसकी जानकारी अब तक प्रशासन को नही लगी है.
दरअसल छोटे किसानों की जमीन को औने-पौने दाम में खरीदकर भूमि माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है.बता दे कि कॉलोनाइजर एक्ट के तहत कॉलोनी बनाने के लिए लाइसेंस व जमीन का डायवर्सन होना चाहिए, कालोनी के लिए सड़क, बिजली, पानी, गार्डन के लिए जगह का प्रावधान है किंतु अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं द्वारा इन नियमों की अवहेलना कर प्लाटिंग की जा रही है.गौरतलब है कि गैर आवासीय, कृषि भूमि, पड़त भूमि का डायवर्सन, बिना रजिस्ट्री प्रमाण पत्र के अवैध कॉलोनी निर्माण के प्रयोजन से भूमि विक्रय किया जा रहा है.वही कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के सख्त निर्देश के बाद भी संबधित महकमा अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई करने में गंभीर नजर नही आ रहे है.
फिलहाल धमतरी एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल का कहना है कि अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रशासन व्दारा लगातार कार्रवाई जारी है.कहा कि मुड़पार में हुए अवैध प्लाटिंग में भी जल्द कार्रवाई होगी.