निगम परिसर में शपथ ग्रहण का किया गया सीधा प्रसारण
भिलाईनगर/ छत्तीसगढ़ राज्य के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, निर्वाचित विधायक एवं आम नागरिको की उपस्थिति में रायपुर के सांईस काॅलेज मैदान में राज्यपाल विश्वभूषण हरि चंदन ने मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।जिसका निगम प्रशासन में सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें महापौर नीरज पाल, महापौर परिषद के सदस्य साकेत चंद्राकर, संदीप निरंकारी, पार्षद हरिओम तिवारी, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह के लाईव टेलिकास्ट में उपस्थित रहे।