चखना सेंटर पर दुसरे दिन भी चली बेदखली की कार्यवाही
भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा एवं चखना सेंटरों को हटाने अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार शाम को बरसते पानी में निगम आयुक्त रोहित की उपस्थिति शुरू किया गया बेदखली अभियान दुसरे दिन गुरूवार को भी जवाहर नगर, कुरूद, और खुर्सीपार स्थित शराब दुकान के पास बने अवैध चखना सेंटर को तोड़फोड़ कर ध्वत किया गया और प्रतिबंधित पानी पाउच व अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र मे संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, बांस बल्ली के माध्यम से तंबू तानकर तथा टीन शेड का गुमटी बनाकर अवैध रूप से चखना का व्यवसाय करने के वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दुकानों से प्रतिबंधित पानी पाउच, प्लास्टिक गिलास, अमानक खाद्य सामाग्री को भी भारी मात्रा में जप्त किया गया है। गौरतलब है कि शहर में अवैध चैपाटियों, ठेले, सड़क किनारे कच्चे – पक्के दुकान, गुमटियां के माध्यम से व्यवसाय करने वाले जिनके कारण यातायात प्रभावित होता है उन्हें बेदखल किया जा रहा है ताकि आवागमन सुगम हो सके किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यवाही के दौरान चखना सेंटर वालों से भारी संख्या में पानी पाउच की बोरी, डिस्पोजल व अन्य सामग्री जप्त किए उनके उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित सामग्री का विक्रय और खाद्य सामग्री विक्रय करने से आस पास के क्षेत्र में भारी गंदगी फैला रहे थे, जिसे देखते हुए इनके दुकान के सामग्री को पंचनामा बनाकर जप्ती बनाया गया। निगम की टीम दो दिनों से नेहरू नगर बटालियन, जुनवानी, गदा चौक सुपेला, सिविक सेंटर, जवाहर नगर, कुरूद, खुर्सीपार, नंदनी रोड, मौर्या टाॅकिज के बाजू में स्थित शराब दुकान के आस पास से चखना सेंटर को जेसीबी से ध्वस्त कर गुमटी, ठेले को भी हटाने की कार्यवाही किए।
कार्रवाई के दौरान टीम के साथ अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जे.पी.तिवारी, जोन स्वास्थ अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व विभाग के सुनील नेमाडे, राजेश गुप्ता, मंगल जांगडे, कन्हैया यादव, गौकरण, खेम लाल, चैतु, विष्णु सोनी मान सिंग, अमर यादव, राजा, अंजनी सिंह, आरके तिवारी, रोहित यादव, वीरेन्द्र बंजारे सहित तोड़फोड़ दस्ता मौजूद रहे।