निगम का टेक्स जमा करने दो दिवसीय शिविर का आयोजन
भिलाईनगर/ निगम भिलाई क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य भवनों का संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जल कर, भू-भाटक, दुकान किराया का टेक्स जमा करने निगम के चार जोन क्षेत्र मे शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के राजस्व वसूली हेतु ठेका प्राप्त एजेंसी श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 9 एवं 10 दिसम्बर को जोन 1 नेहरूनगर के जोन कार्यालय ,वार्ड 2 में चौहान टाऊन में वार्ड 69 एवं 70 हुडको श्री राम चौक में , जोन 2 वैशालीनगर के जोन कार्यालय एवं वार्ड 24 में आम्रपाली , जोन 3 मदरटेरेसा नगर के जोन कार्यालय एवं वार्ड 37 रविदास भवन इंदिरा मूर्ति के पास उसी प्रकार जोन 4 शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन कार्यालय एवं वार्ड 43 जलाराम मंदिर बापूनगर में क्षेत्रवासियो की सुविधा के लिए सम्पत्तिकर, युजर चार्ज,
जलकर,भुभाटक, दुकान किराया जमा करने शिविर लगाया जा रहा है।
निगम प्रशासन ने कहा है कि नागरिक गण आयोजित शिविर मे अपने भवन दुकान का टेक्स जमा कर शिविर का लाभ अवश्य उठाएं।