लाॅटरी पद्वति से आवास आबंटन स्थगित

 लाॅटरी पद्वति से आवास आबंटन स्थगित

भिलाईनगर/  नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत हितग्राहियो को लाॅटरी पद्वति से निगम के मुख्य कार्यालय में 8 एवं 14 दिसम्बर को आवास आबंटन किया जाना था, जिसे अपरिहार कारणो से स्थगित किया जाता है। आगामी दिनो में लाॅटरी पद्वति से किये जाने वाले आबंटन प्रक्रिया की सूचना हितग्राहियो को पृथक से भेजी जायेगी।