मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण बी.आई.टी. दुर्ग के सभाकक्ष में

 मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण बी.आई.टी. दुर्ग के सभाकक्ष में

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु 24 नवंबर 2023 को मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बी.आई.टी. दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें 29 मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में  अशवनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा सभी मतगणना अधिकारियों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपादित करने, समस्त प्रपत्रों को सावधानी से भरने तथा जीरो एरर के साथ किस प्रकार कार्य किया जाना है, इसके व्यवहारिक पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ विकास पंचाक्षरी एवं  अंजयतिवारी द्वारा डाकमत पत्रों की गणना, इटीपीबीएस से प्राप्त मतों, ई.व्ही.एम. से प्राप्त मतों एवं व्ही.व्ही. पैट पर्चियों की गणना की प्रक्रिया तथा गणना के पश्चात् सीलिंग की कार्यवाही किस प्रकार की जानी है। इसके साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम आदेश /निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला स्तर पर प्रशिक्षित इन 29 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बी.आई.टी. दुर्ग में 28 नवंबर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से ई.व्ही.एम. से प्राप्त मतों की गणना हेतु नियुक्त 130 गणना पर्यवेक्षक, 130 गणना सहायक, 130 माइक्रोआब्जर्वर तथा डाकमतों की गणना हेतु नियुक्त 48 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 48 गणना पर्यवेक्षक, 48 गणना सहायक-01, 48 गणना सहायक-02 एवं 48 माइक्रोआब्जर्वर, इस प्रकार कुल 630 मतगणना अधिकारियों एवं 130 सीलिंग कार्य में नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।